बीएससी छात्रा की शादी की तैयारियां चल रही थीं और परिजन कार्ड बांटने में जुटे थे, लेकिन एक मनचले ने छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर मंगेतर को भेज दिए। इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर मंगेतर, उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों को भी टैग कर दिए।
रामनगर निवासी छात्रा मंगलवार को पिता के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंची और मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी रोशन भदौरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। छात्रा के मुताबिक 12 फरवरी 2016 को उसकी रतलाम में शादी तय हुई थी।
परिजन ने मैरिज गार्डन भी बुक कर लिया था, लेकिन शादी के 10 दिन पहले मंगेतर का फोन आया और उसने शादी से इंकार कर दिया। उसने बताया सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल हो रहे हैं। सायबर सेल में शिकायत की गई तो टीआई ने बताया रोशन ने फर्जी आईडी से छात्रा को बदनाम किया है। उसने युवतियों के नाम से भी प्रोफाइल बना ली थी। (naidunia)
रामनगर निवासी छात्रा मंगलवार को पिता के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंची और मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी रोशन भदौरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। छात्रा के मुताबिक 12 फरवरी 2016 को उसकी रतलाम में शादी तय हुई थी।
परिजन ने मैरिज गार्डन भी बुक कर लिया था, लेकिन शादी के 10 दिन पहले मंगेतर का फोन आया और उसने शादी से इंकार कर दिया। उसने बताया सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल हो रहे हैं। सायबर सेल में शिकायत की गई तो टीआई ने बताया रोशन ने फर्जी आईडी से छात्रा को बदनाम किया है। उसने युवतियों के नाम से भी प्रोफाइल बना ली थी। (naidunia)
No comments:
Post a Comment