आपने चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, ब्लैक करंट, बनाना और वैनिला फ्लेवर कंडोम के बारे में तो सूना होगा मगर क्या कभी आपने बैगन फ्लेवर कंडोम के बारे में सूना है? कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने हाल ही में बैगन फ्लेवर वाला कंडोम बाज़ार में लॉन्च किया है। यह कंडोम लॉन्च होते ही लोगों के बीच मजाक का विषय बन गया है। जाने लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी...
एक ने लिखा, ‘व्रत वाले दिनों के लिए साबुदाना और ईद के लिए सेवैयां फ्लेवर भी लॉन्च कर दो प्लीज।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सभी लोगों से अपील है कि बैंगन फ्लेवर के कंडोम को पहनकर संजीव कपूर के पास मत जाना। नहीं तो वह स्वादिष्ट भर्ता बना देंगे।’
@cookywook नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “मैंने ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ शब्द का इससे बुरा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा। ”
संत मिथुन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “अब टिंडा फ़्लेवर कब उतार रहे हो बाज़ार में। ”
@hasanshah0 ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “शाकाहारी लोगों के लिए ये है ड्यूरेक्स की सौगात। ”
@hasanshah0 ने लिखा, “आज रात को मैंने बैंगन का भर्ता खाने की प्लानिंग की थी। लेकिन अब नहीं खा सकता। ”
हालांकि बाद में ड्यूरेक्स ने एक और ट्वीट कर साफ़ किया, “आप लोगों ने सही समझा. बैंगन फ़्लेवर का कोई कंडोम नहीं है। लेकिन इस फ़्लेवर की इमोजी बनाने में क्या आपत्ति है। इमोजी बनाने वालों को ऐसी कोई इमोजी ज़रूर बनानी चाहिए। ”
एक ने लिखा, ‘व्रत वाले दिनों के लिए साबुदाना और ईद के लिए सेवैयां फ्लेवर भी लॉन्च कर दो प्लीज।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सभी लोगों से अपील है कि बैंगन फ्लेवर के कंडोम को पहनकर संजीव कपूर के पास मत जाना। नहीं तो वह स्वादिष्ट भर्ता बना देंगे।’
@cookywook नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “मैंने ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ शब्द का इससे बुरा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा। ”
संत मिथुन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “अब टिंडा फ़्लेवर कब उतार रहे हो बाज़ार में। ”
@hasanshah0 ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “शाकाहारी लोगों के लिए ये है ड्यूरेक्स की सौगात। ”
@hasanshah0 ने लिखा, “आज रात को मैंने बैंगन का भर्ता खाने की प्लानिंग की थी। लेकिन अब नहीं खा सकता। ”
हालांकि बाद में ड्यूरेक्स ने एक और ट्वीट कर साफ़ किया, “आप लोगों ने सही समझा. बैंगन फ़्लेवर का कोई कंडोम नहीं है। लेकिन इस फ़्लेवर की इमोजी बनाने में क्या आपत्ति है। इमोजी बनाने वालों को ऐसी कोई इमोजी ज़रूर बनानी चाहिए। ”
No comments:
Post a Comment