महिलाओं के मेकअप से इंप्रेस होते हैं पुरुष, लेकिन क्यों चिढ़ती है दूसरी महिलाएं?

पुरुष ऐसा मानते हैं कि मेकअप करने वाली व मैंटेन रहने वाली महिलाएं अधिक ‘प्रतिष्ठित’ होती हैं, लेकिन वहीं एक मेकअप की हुई दूसरी महिला को देखकर उसे ‘हावी रहने की सोच वाला’ समझती है और ईर्ष्या की दृष्टी से देखती है। हालांकि एक शोध से भी यह बात समाने आई है।


शोध के परिणाम बताते हैं कि मेकअप किसी इंसान की सामाजिक स्थिति की अवधारणा को बदल सकता है, हालांकि यह निर्णय करने वाले व्यक्ति (पुरुष या महिला) पर निर्भर करता है। दरअसल यह अपने आप में पहला अनुसंधान है जो बताता है कि कैसे पुरुषों और महिलाओं का नज़रिया मेकअप करने वाली महिला को लेकर अलग-अलग होता है।

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग से शोधार्थी विक्टोरिया मिलेवा ने बताया, “महिला और पुरुष दोनों का मानना है कि मेकअप धारण किए हुई कोई महिला अधिक आकर्षक लगती है, लेकिन यह वास्तव में देखने वाले के ऊपर निर्भर करता है।” विक्टोरिया के अनुसार, “मेकअप धारण की हुई किसी महिला को देखकर पुरुष सोचते हैं कि वह अधिक ‘प्रतिष्ठित’ है वहीं महिला कोई दूसरी महिला मेकअप वाली महिला को देखकर उसे अधिक ‘दबंग’ समझती हैं।”

No comments:

Post a Comment