एक सर्वे में सेल्फी के संदर्भ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे में यह बात सामने आई है कि, सेल्फी लेते वक्त महिलाएं कुल 6 तस्वीर खींचती हैं। इन सभी तस्वीरों में से वे पहली पांच खींची गईं तस्वीरों को डिलीट कर छठी तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। जबकि पुरूष महज चौथी तस्वीर में ही खुश हो जाते हैं।
मार्केट रिसर्च कंपनी 'वनपोल' ने यह सर्वे कुल पांच हजार लोगों के बीच किया है। सर्वे में एक यह भी तथ्य सामने आया है कि, कुल तीन में से दो महिलाएं (64 फीसद) अपनी सेल्फी लेते वक्त बहुत ही चिंतित रहती हैं। इसके साथ ही तकरीबन 41 फीसद महिलाएं सोशल मीडिया पर अपलोड की गई अपनी फोटो को देखकर नर्वस महसूस करती हैं।
इस सर्वे को ब्रिटेन के एक आईटीवी टीवी चैनल ने अपने गुड मार्निंग शो के जरिए से दर्शकों को सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अपने आप में इस अनोखे कैंपेन में रिचर्ड मेडेले, जेमेलिया, बेथ ट्वीडल आदि जैसे सेलेब्रिटियों ने भी अभियान का समर्थन किया।
मार्केट रिसर्च कंपनी 'वनपोल' ने यह सर्वे कुल पांच हजार लोगों के बीच किया है। सर्वे में एक यह भी तथ्य सामने आया है कि, कुल तीन में से दो महिलाएं (64 फीसद) अपनी सेल्फी लेते वक्त बहुत ही चिंतित रहती हैं। इसके साथ ही तकरीबन 41 फीसद महिलाएं सोशल मीडिया पर अपलोड की गई अपनी फोटो को देखकर नर्वस महसूस करती हैं।
इस सर्वे को ब्रिटेन के एक आईटीवी टीवी चैनल ने अपने गुड मार्निंग शो के जरिए से दर्शकों को सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अपने आप में इस अनोखे कैंपेन में रिचर्ड मेडेले, जेमेलिया, बेथ ट्वीडल आदि जैसे सेलेब्रिटियों ने भी अभियान का समर्थन किया।
No comments:
Post a Comment