लड़की का चेहरा देखकर लड़का जान सकते हैं उसकी वफादारी

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने एक शोध के माध्‍यम से दावा किया है कि पुरुष महज एक फोटो को देखकर अपनी प्रेमिका की वफादारी को जान सकते हैं। खबरों के मुताबिक, इस शोध के माध्‍यम से शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोई पुरुष किसी भी युवती की केवल एक तस्‍वीर को देखकर यह पता कर सकता है कि वह धोखेबाज है या नहीं।
इसके साथ ही वफादारी की यह जानकारी इंटरनेट के जरिए से अपनी प्रेमिका को प्‍यार करने वाले प्रेमी भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।

इस शोध को करने वाली शोधार्थी सामंता लीवर्स ने बताया कि, 'हमनें इस शोध में शामिल पुरुषों से उन महिलाओं की 17 जोड़ी तस्‍वीरों को देखने को कहा, जो अपने प्रेमी के लिए वफादार थीं या धोखेबाज। इन महिलाओं में से कुछ ने पूर्व में अपने पतियों को धोखा देते हुए दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंध भी बनाए थे।

इसके बाद सामंता लीवर्स ने बताया कि तकरीबन 59 फीसद पुरूष महिलाओं की वफादारी का अंदाजा लगाने में सही साबित हुए। लीवर्स ने कहा कि, इसके साथ ही शोध से यह भी पता चलता है कि पुरुष सही से अपनी प्रेमिकाओं की तरफ देखेंगे तो उन्‍हें वफादारी का सही अंदाज लग जाएगा।

लीवर्स ने कहा कि, 'हम सभी 100 फीसद पुरुषों से यह उम्‍मीद नहीं कर सकते हैं कि उन्‍हें तस्‍वीर को देखते ही महिलाओं की वफादारी के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन सही से देखने पर यह सच्‍चाई मालूम पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment