ऑफिस में चल रहा है रोमांस का चक्कर तो इन बातों का रखें ध्यान

आजकल पेशावर लोगों के कम से कम 9 घंटे ऑफिस में गुजरता है। ऐसे में आप का सहकर्मियों से लगाव होना जाहिर है। अब जब काम साथ में करना ही है तो व्यवहार अच्छा रखना भी जरुरी है। ऑफिस में कैसा व्यवहार रखना चाहिए या कैसा नहीं उसका कोई ठोस नियम नहीं होता है।
लेकिन आपको ऑफिस के दौरान कुछ बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको आगे चलकर इसकी भारी किमत ना चुकानी पड़े।

शब्दों पर दें ध्यान: जब भी आप ऑफिस में किसी सहकर्मी से बात कर रहे है तो अपने शब्दों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। आप ध्यान रखें कि आप जो भी बोलें उसका सही मतलब निकले। आप जिन शब्दों का इस्तेमाल अपने घर परिवारों के साथ करते है वो सहकर्मियों के साथ बिल्कुल ना करें।

गुनगुनाने से बचें: आपने कई बार अनुभव किया होगा कि कुछ लोग डबल मीनिंग मजाक करते है, ऐसे में आप ध्यान रखें की ना ही आप किसी से ऐसे मजाक करें और अगर कोई आप से करे तो उसे कोई प्रतिक्रिया ना दे या फिर असहमति जाहिर करें। इससे सामने वाला व्यक्ति समझ जाएगा कि आपको उनका मजाक बुरा लग गया है। अगर आप पुरुष है तो किसी भी महिला से इस तरह के मजाक नहीं करें।

No comments:

Post a Comment