मेकअप करने वाली लड़कियों के बारे में ये सब सोचते हैं लड़के!

मेकअप करना हर महिला को पसंद है। कई महिलाओं को मेकअप का इतना शौक होता है कि वो कहीं भी मेकअप करना शुरू कर देती है। मेकअप के साथ चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और इससे लुक काफी बदल जाता है लेकिन मेकअप के बाद उन महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया भी बदल जाता है।
मेकअप को लेकर महिलाओं और पुरुषों की सोच काफी अलग-अलग है।

पुरुष मेकअप करने वाली औरतों के बारे में सकारात्मक सोच रखते है लेकिन महिलाएं इससे बिल्कुल विपरीत है। एक शोध में पाया गया है कि मेकअप करने वाली औरतों को पुरुष इज्जत की नजरों से देखते है लेकिन एक औरत मेकअप की हुई दूसरी औरत को देखकर जलन महसूस करती है।

इस शोध के मुताबिक मेकअप किसी व्यक्ति की सामाजिक स्थिति और उसके रहन-सहन के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम करता है। पुरुष और महिलाओं का यहीं मानना है कि मेकअप के बाद औरतें आकर्षिक लगती है और यह देखने वाले की नजर में निर्भर करता है।

No comments:

Post a Comment