लंदन में लोग बार-बार लगातार घंटों तक अपने पार्टनर को चूम रहे हों। एक वैसे वाले शॉपिंग मार्ट में, जैसे अपने यहां 'बिग बाजार' वगैरह होते हैं। लेकिन सैकड़ों लोग किस करने किसी शॉपिंग मार्ट में क्यों जाएंगे? बताते हैं।
हफ्ते भर पहले की बात है। इस मार्ट में एक गे कपल शॉपिंग करने आया था। वो दोनों हाथ में हाथ डाले चल रहे थे। इस बात की शिकायत एक कस्टमर ने गार्ड से कर दी। और पब्लिक प्लेस की मर्यादा तोड़ने के लिए गे कपल को स्टोर से बाहर कर दिया गया। इस बात से LGBTQ समुदाय बहुत ऑफेंड हुआ। और मिलकर तय किया कि स्टोर और गार्ड की इस हरकत का विरोध करेंगे।
विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी और तोड़-फोड़ से नहीं, अपने पार्टनर्स को चुम्मा देकर करेंगे। तो बस, LGBTQ यानी गे, लेस्बियन, बायसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर और क्वियर लोग पहुंच गए स्टोर में गाजे-बाजे के साथ। नाचे, गाए और खूब किस किया।
हफ्ते भर पहले की बात है। इस मार्ट में एक गे कपल शॉपिंग करने आया था। वो दोनों हाथ में हाथ डाले चल रहे थे। इस बात की शिकायत एक कस्टमर ने गार्ड से कर दी। और पब्लिक प्लेस की मर्यादा तोड़ने के लिए गे कपल को स्टोर से बाहर कर दिया गया। इस बात से LGBTQ समुदाय बहुत ऑफेंड हुआ। और मिलकर तय किया कि स्टोर और गार्ड की इस हरकत का विरोध करेंगे।
विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी और तोड़-फोड़ से नहीं, अपने पार्टनर्स को चुम्मा देकर करेंगे। तो बस, LGBTQ यानी गे, लेस्बियन, बायसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर और क्वियर लोग पहुंच गए स्टोर में गाजे-बाजे के साथ। नाचे, गाए और खूब किस किया।
No comments:
Post a Comment