क्या बुढापें में अंतरंग संबंध बनाने की शक्ति कम हो जाती है?

अभी तक यही सुना था कि जैसे जैसे उम्र बढती है वैसे वैसे सेक्स पॉवर कम होती है. लेकिन जो रिसर्च रिपोर्ट पढने को मिल रही है उससे तो धारणा बदलनी पड़ रही है। जी हाँ, एक रिसर्च से पता चला है कि उम्र का इंसान की सेक्स पॉवर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बढती उम्र के बाद भी कई सीनियर सिटिजन का आज भी वही जोश है जो जवानी के दिनों में रहता था।   

एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, यह रिसर्च हाल ही में शिकागो के इनियानोपोलिस युनिवर्सिटी की प्रोफेसर लीजा ब्रेडीचेवस्की किया है जिन्होंने 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के सेक्सुअल हैबिट का रिसर्च किया। उनका कहना है कि कुछ सीनियर लोग अपने सुनहरे दिनों को याद करके अपनी सेक्सुअलटी में नया आयाम खोजते हैं।

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ लोग उम्र बढ़ने के साथ हेल्थ कंडीशन व इच्छा में कमी की वजह से सेक्स नहीं करते हैं। लेकिन जो स्वस्थ और जिंदादिल हैं उनके सेक्स व्यवहार में कोई कमी नहीं दिखी है।फिटनेस व इच्छा के अलावा सामाजिक मान्यताएं भी लोगों के सेक्स व्यवहार को प्रभावित करती हैं. वे कहती हैं कि ज्यादातर समाजों में सीनियर लोग नैतिकता के वाहक होते हैं जबकि वे भी जब युवा थे तो अपनी सेक्सुअल एक्टिविटी में हमेशा नये प्रयोग करने से पीछे नहीं रहते थे।

No comments:

Post a Comment